उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की जिलाधिकारी श्रुति ने नगर पालिका परिषद सदर स्थित निर्माणाधीन अमृत सरोवर(पक्का तालाब), अमृत उपवन में हो रहे कार्यो का पैदल भ्रमण कर जायजा लिया। अमृत उपवन में बनाये गए मानचित्र के अनुसार सभी मानकों को पूर्ण करते हुए गुणवत्तापूर्ण चरणबद्ध तरीके से कार्य को पूरा कराए जाने के लिए कहा। उपवन में बनाये जा जा रहे ओपन जिम बनाये गए स्टीमेट के अनुसार ही सामग्री लगायी जाए। अमृत सरोवर में रोपित किये गए पौधों की निरंतर देखभाल कर संरक्षित किया जाए। जिससे कि पर्यावरण संतुलन में सहायक हो सके। अमृत उपवन में सजावटी घास, फलदार व छायादार पौधे लगाकर आकर्षक रूप में तैयार किया जाए। ताकि नागरिको को शुद्ध हवा के साथ-साथ अच्छा वातावरण मिल सके और शरीरिक व्यायाम भी कर सके ।

By