उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम कांधी में गुरूवार की दोपहर 45 वर्षीय अधेड़ को जहरीले सर्प ने डस लिया था जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहॉ उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मलवा थाने के कांधी गांव निवासी शम्भू दयाल का पुत्र उदय कुमार शुक्ला गुरूवार की दोपहर गांव के बाहर जानवरों के लिये चारा काट रहा था इसी बची उसे जहरीले सर्प ने डस लिया। परिजनों ने उसे सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया जहा इलाज दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। जिस पर परिजन शव को लेकर वापस अपने गांव आ गये और पुलिस को सूचना दे दिया। घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

By