उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा कस्बे के समीप बाइक सवार को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को इलज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हसवा कस्बा निवासी रमेश कुमार का 30 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार व शिवलाल का 32 वर्षीय पुत्र बबलू दोनों बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही कस्बे के बाहर वह रोड पर पहुंचे तभी एक चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके चलते दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी गई मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

By