उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के कउवापुर गांव के समीप एनएच 2 पर बीती देर शाम एक बृद्ध रोड पर किसी काम से गया था। तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसको टक्कर मार दिया। जिससे बृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दी गई। मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायल को इलज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कउवापुर गांव निवासी स्वर्गीय बेनी माधव का 70 वर्षीय पुत्र इंदल किसी काम से गांव के समीप एनएच 2 पर किसी काम से गया था। तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसको टक्कर मार दिया। बाइक की टक्कर से बृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सरकारी एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे थे। तभी इलज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई।
