उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के हथिगवा थाने मे तैनात महिला पुलिस कर्मियों को शासन स्तर से मिशन शक्ति के अंतर्गत चलायी जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन् तथा जनपद स्तरीय् ल पर गठित महिला बीट मे भ्रमण कर योजनाओं के प्रसार प्रचार एवं महिलाओ को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक करने के लिए थाना प्रभारी संतोष सिंह के नेतृत्व मे एक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी मे महिला जागरूकता हेतु निम्न बिन्दुओ पर चर्चा करते हुए उनके क्रियान्वयन हेतु योजना तैयार की गई।
जिसमे मुख्य रूप से महिला बीटो मे भ्रमण कर महिलाओ को संवाद के माध्यम से जागरूक कर शासन द्वारा संचालित हेल्प लाइन नंबरों का प्रचार प्रसार,महिला बीटो के अंतर्गत आगनबाड़ी कार्यकत्री , आशा बहुए, तथा एनजीओ आदि के साथ ही बीट क्षेत्र की सम्भ्रान्त महिलाओ के नंबर, महिलाओ को उनके अधिकारों की जानकारी जन चौपाल के माध्यम से जागरूक करना, महिलाओ को साइवर् अपराध से बचने एवं साइवर अपराध के प्रति जागरूक किये जाने हेतु साइवर अपराध के बारे मे जानकारी देना,
महिलाओ के प्रति घरेलू हिंसा के अपराधों पर बनाये गये ग्रुप के माध्यम से जानकारी देना एवं सहयोग प्रदान करना, महिलाओ के जागरूकता सुरक्षा एवं लाभार्थ शासन से चलाई जा रही सभी 26 योजनाओं की जानकारी जैसे निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री शिवमंगला कन्या योजना, बैंकिंग कारस्पांडसखी सखी, राष्ट्रीय पोषण मिशन, मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि की समय समय पर जानकारी देते रहना।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट
