उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के तीन बच्चे गंगा स्नान करते समय गहरे पानी मे जाने से डूब गए जिससे तीनो की मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद से पूरे गांव के अंदर कोहराम मच हुआ है। जानकारी के अनुसार तीनो बच्चे आज अपने परिजनों के साथ गांव के इजुरा बुजुर्ग गांव के संकठा घाट किनारे भंडारे के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जहां तीनो बच्चे अपने परिजनों के साथ गंगा स्नान करते समय डूब गए। घटना की सूचना स्थानी पुलिस को हुई मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शवों को बाहर निकालने के बाद अग्रिम कार्यवाई कर रही है।

थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के रहने वाले हरिश्चन्द्र माली का पुत्र ने इजुरा बुजुर्ग गंगा घाट में भंडारे का कार्यक्रम रखा था। भंडारे के कार्यक्रम में पूरा गांव एकत्र था लेकिन तभी तीनो बच्चे रिशु 10 वर्षीय, आर एन 7 वर्षीय और रोशनी देवी 9 वर्षीय की चीख पुकार सुनकर लोग दौड़े लेकिन तब तक तीनो पानी मे विलुप्त हो गए।

पानी मे जाल डालकर तीनो को बाहर निकाला गया लेकिन जबतक तीनो बच्चो की मौत हो गई थी। घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By