उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के चक्की गांव निवासी एक महिला की इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई। जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए फतेहपुर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के चक्की गांव निवासी नीरज की 21 वर्षीय पत्नी की इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई तो मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहपुर भेज दिया गया। वही पिस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के पिता बलराम निवासी बनकटा थानां गाजीपुर ने बताया हमने अपनी पुत्री सुनैना की शादी मलवा थानां क्षेत्र के चक्की गांव निवासी विजय के पुत्र नीरज के साथ 3 मई 2023 को हिन्दू रीति रिवाज व दान दहेज के साथ की थी। शादी में बाइक व सोने की चैन न मिलने के कारण ससुराली जन मेरी पुत्री के साथ बराबर मारपीट कर उसको प्रताणित किया करते थे। मारपीट से उसके शरीर मे 6 जगह गम्भीर छोटे आ गईं थी। जानकारी होने पर हम 16 जून को जिला अस्पताल में लाकर उसको भर्ती कराया। उसकी तबियत में कोई सुधार नही हुआ तो डॉक्टर ने 17 जून को कानपुर के लिए रेफर कर दिया। कानपुर में उसका इलाज चल रहा था। कल शाम 21जून को उसकी कानपुर में इलज के दौरान मौत हो गई। वहां से उसके शव को फतेहपुर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। उसके पति नीरज, ससुर विजय, सास, देवर मनीष, देवर अनीस, नन्द प्रियंका, मौसी व सौसिया नाम अज्ञात मेरी पुत्री सुनैना देवी की मौत के ज़िम्मेदार है इन्ही लोगो द्वारा की गई मारपीट व प्रताणना से उसकी मौत हुई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
