उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के शीर इब्राहिमपुर गांव में एक किसान अपने धान की नर्सरी की रखवाली के लिए खेत गया था। काफी समय गुजरने के बाद जब वह वापस घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। और खोजबीन के लिए निकल पड़े खोजबीन करते समय गांव से एक किलोमीटर दूर संदिग्ध अवस्था में किसान का शव मिला जिसकी सूचना स्थानी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शीर इब्राहिमपुर गांव निवासी शिवनंदन अवस्थी का 51 वर्षीय पुत्र सर्वेश अवस्थी अपने खेतों में धान की नर्सरी की रखवाली करने गया था। काफी समय गुजरने के बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। और खोजबीन के लिए निकल पड़े काफी खोजबीन के बाद गांव से एक किलोमीटर दूर सर्वेश का व्यवस्था में शव पड़ा मिला और उसके गले में अगौछा लपेटा हुआ था। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही मृतक सर्वेश के भाई राकेश अवस्थी भाई की मौत को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By