उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के जवाहर नगर मोहल्ले के समीप स्थित तलाब में नहाने गए बच्चों में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जवाहर नगर मोहल्ला निवासी शफीका का 6 वर्षीय पुत्र तौफीक मोहल्ले के बच्चों के साथ तालाब में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और पानी मे डूबने लगा तो उसके दोस्तों ने दौड़कर तौक़ीक़ के घर में सूचना दी। जब तक उसके परिजन मौके पर पहुंचते उससे पहले तौफीक पानी में डूब चुका था। तालाब से तौफीक को बाहर निकाला गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना स्थानी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतक मासूम बच्चे की मां गुड़िया को बच्चे की मौत की खबर हुई तो उसका रो-रोकर हाल बेहाल होता रहा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By