उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाईपास के समीप बीती देर शाम एक तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो बाइक चालक को टक्कर मारती हुई निकल गई। जिससे बाइक पर पीछे बैठी महिला व उसका बेटा घायल हो गया। घटना की सूचना घायलों के परिजनों को हुई तो मौके पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नऊवा बाग निवासी ब्रिजेस कुमार श्रीवास्तव की 40 वर्षीय पत्नी रंजना श्रीवास्तव अपने 8 वर्षीय पुत्र अक्षय श्रीवास्तव को लेकर मायके से अपने भाई शैलेन्द् श्रीवास्तव के साथ बाइक पर सवार होकर फतेहपुर की सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवा बाग अपनी ससुराल आ रही थी। जब उनकी बाइक सदर कोतवाली के भिटौरा बाईपास पर पहुंची तो एक अज्ञात बोलेरो बाइक को टक्कर मारती हुई निकल गई।

जिससे माँ बेटा रोड पर गिरकर घायल हो गए। बेटे अक्षय को ज़्यादा गम्भीर चोट आई है। घटना की सूचना घायलों के परिजनों को हुई तो तुरन्त मौके पर पहुंचकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। वही जिला अस्पताल पहुचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों को भर्ती कर उनका इलज शुरू कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By