उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा तहसील क्षेत्र में प्रशासनिक बदइंतजामी के चलते अन्ना मवेशी से परेशान ग्रामीण आपस में भीड़ गए। रक्षपालपुर गांव के ग्रामीण चार पिकअप गाड़ी में अन्ना मवेशी को भरकर गढ़ा गौशाला छोड़ने जा रहे थे। तभी गौशाला के कर्मचारियों ने अन्ना मवेशी को लेने से मना कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने अन्ना मवेशी को दरियापुर गांव में छोड़ दिया। दरियापुर गांव के ग्रामीणों ने विरोध करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। तीन घंटे तक चले इस बवाल और खींचतान में पिकअप में भरे कई अन्ना मवेशी भी मर गए। हंगामे की सूचना के बाद एसडीएम खागा मौके पर पहुंचे। इस दौरान एसडीएम और ग्रामीणों के बीच नोकझोक हुई। एसडीएम मनीष कुमार ने बताया की रक्षपालपुर प्रधान का फ़ोन आया था। की उन्होंने कुछ अन्ना मवेशी को पकड़ा था। इस सम्बंध में वह जानवर को गढ़ा गौशाला में छोड़ने जा रहे थे। जब वह गौशाला में गाय ले गए तो गाय के छोटे बच्चे को गौशाला में लेने से कर्मचारी ने मना कर दिया। तभी वह जानवर लेकर वापस आ रहे थे। लेकिन कुछ गलत सूचना के वजह से ग्रामीणों को यह लगा की यहाँ जानवर छोड़ दिए गए हैं। जिसके बाद दो गांव बीच मामला गरम हो गया। इस मामले में जांच कराकर आगे कार्यवाई की जायेगी।

By