उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के वर्मा तिराहे के समीप एक युवक घर के आंगन में लगे लोहे के जाल में दौड रहे करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह झुलस गया किसी तरह परिजन उसको बिजली के करंट से लगकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र वर्मा तिराहा मोहल्ला निवासी स्व.दौलत राम का 24 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार घर के आंगन में लगे लोहे के जाल में दौड़ रहे बिजली के करंट की चपेट में आ गया। किसी तरह परिजनों ने उसको बिजली के करंट से अलग कर इलाज के लिए उसको जिला अस्पताल लेकर पहुँचे। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर युवक को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
