उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की।खागा पुलिस द्वारा जाली करेंसी कार्य में लिप्त तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 22500 रू० के जाली/नकली नोट व तीन अदद मोबाइल तथा जाली नोटों की बिक्री से बरामद 1,50,000/- रुपये की करेंसी (असली) बरामद की गई।अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान मे खागा कोतवाली पुलिस व एस०ओ०जी० टीम और सर्विलान्स टीम के सहयोग से थाना खागा पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-254/2025 धारा 178/179/180 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित/प्रकाश में आये आरोपी उस्मान पुत्र अबरार अहमद उम्र 40 वर्ष नि0 जहागीर नगर गहुरे थाना खखरेरू और परवेज सिद्दीकी पुत्र आबिद हसन उम्र 36 वर्ष नि० अमांव थाना खागा व गुफरान पुत्र रहीस उम्र 27 वर्ष नि0 चूहा पीरन थाना कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी को आज 10 जुलाई।को पनिहा बाबा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी परवेज द्वारा 20 जून को 22500/- रुपये ( पांच पांच सौ के 45 नोट) के जाली नोट को जनसेवा केन्द्र में जमा कराने के लिये दिया गया था, जो एच०डी०एफ०सी० बैंक की खागा शाखा में जब्त किया गया है। जिसे कब्जा पुलिस में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। तथा आरोपी परवेज द्वारा संगठित रुप से गिरोह चलाकर जनपद महाराजगंज से जाली नोटों की खेप को लाकर अपने गिरोह के सदस्यों को बिक्री कर उनसे असली नोट लेकर दिये जाते है। जाली नोटों की बिक्री का 1,50,000/- रुपये भी आरोपियो के कब्जे से बरामद किया गया है। बरामद माल व आरोपियो को।न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
