उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा हज सत्र 2026 की अधिकारिक घोषणा कर दी गयी है। हज-2026 हेतु ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी ऑफ इण्डिया की वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in व हज सुविधा एप पर 7 जुलाई, 2025 से अन्तिम तिथि 31 जुलाई, 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक) किये जा सकेंगें। हज-2026 (1447 हि०) की आवश्यक तैयारियों हेतु निम्न निर्देश व समय सीमा निर्धारित की गयी है जिसके अन्तर्गत इच्छुक हज आवेदकों को अग्रिम कार्यवाई सुनिश्चित करनी होगी।, हज-2026 हेतु पासपोर्ट मशीन पठित होना आवश्यक है। हस्तलिखित पासपोर्ट मान्य नहीं होगा।, हज-2026 हेतु पासपोर्ट दिनांक आवेदन की अन्तिम तिथि 31 जुलाई, 2025 या उससे पूर्व तक जारी होना चाहिए तथा जिसकी वैधता 31 दिसम्बर, 2026 तक होना आवश्यक है।, हज आवेदन फार्म में कम दिनों सम्भवतः 20 दिन हेतु आवेदन करने का विकल्प रखा गया है जिसके लिये सामान्य हज से अधिक व्यय की सम्भावना है। कम अवधि के पैकेज में सीमित सीटें उपलब्ध रहेंगी। अधिक आवेदन आने पर उनका चयन लाटरी से किया जायेगा। कम अवधि के हज यात्री कंवल सात (07) उड़ान स्थल से रवाना हो सकेंगें, जिसमें अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई, कोचित, दिल्ली, हैदराबाद, मुम्बई।, आवेदन करते समय हज यात्रियों को पासपोर्ट साइज फोटो, पासपोर्ट का प्रथम पृष्ठ, अन्तिम पृष्ठ, ऐडरेस प्रूफ, बैंक खाते का विवरण जिसमें कैसल्ड चेक अथवा बैंक पासबुक की छायाप्रति अपलोड की जायेगी।, आवेदन करने के बाद केवल मृत्यु या गम्भीर बीमारी के कारण से ही आवेदन निरस्त किये जा सकेंगें अन्यथा की स्थिति में अर्थदण्ड के रूप में जमा धनराशि काटी जायेगी। इच्छुक आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन से पहले हज गाइडलाइन को अच्छी तरह पढ़ ले तभी आवेदन करें। गाइडलाइंस शीघ्र वेबसाइट पर उपलब्ध हो जायेगी। ऑनलाइन आवेदन जनपद में स्थापित ई-सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे, एण्ड्रायड व आई०फोन के माध्यम से भरे जा सकते है। जनपद पर स्थापित ई-सुविधा केन्द्र क्रियाशील कर दिया गया है। जिस पर तैनात कर्मचारी का मोबाइल नम्बर 9793217681, 9889061602 है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By