उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के बड़नपुर गांव में पैसे के लेनदेन को लेकर हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। जिसकी सूचना स्थानीय थाने में दी गई तो पुलिस घायलों को इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। वही घायल महिला से मिली जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के बडनपुर गांव निवासी पट्टू की पत्नी तोता देवी से गांव निवासी पारिवारिक रोहित ने डेढ़ माह पूर्व एक लाख रुपए किसी काम के लिए उधार लिए थे। किए गए वादे की समय अवधि गुज़रने के बाद जब तोता देवी ने अपने पैसे वापस मांगा तो पैसे वापस न करते हुए रोहित गाली गलौज पर उतारू हो गया। जिसका तोता देवी की बहू कृष्णा देवी पत्नी रामचन्द ने विरोध किया तो रोहित, अजय, गुड़िया पत्नी अजय लाठी डंडो से उसको मारने पीटने लगे बीच बचाव करने तोता देवी का 18 वर्षीय पुत्र गोलू पहुंचा तो उसको भी लाठी डंडो से पीट दिया। जिससे देवर भाभी दोनों घायल हो गए। घटना की सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दिया तो पुलिस घायलों को इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों को भर्ती कर उनका इलाज व मेडिकल की प्रक्रिया कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
