उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प एवं नामांकन बढ़ाने व अन्य बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं कहा कि परिषदीय विद्यालयों में जिन पैरामीटरों का कार्य शेष है, को जल्द से जल्द पूर्ण कराते हुए सभी पैरामीटरों में संतृप्त किया जाये। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालय बंद होने के पूर्व छात्र–छात्राओं को गृह कार्य दिया गया था, जिन छात्र/छात्राओं का गृह कार्य अधूरा है को पूरा कराये साथ ही कोई भी बच्चा स्कूल जाने से छूटने न पाए का विशेष ध्यान रखें। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए विकास खंडवार कैंप लगवाकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाये, साथ ही आरबीएसके टीम द्वारा बनाए गए माइक्रोप्लान के अनुसार विद्यालय का विजिट कर स्वास्थ्य सुविधाये मुहैया कराए,

इस कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022–23 में जो पुनर्निर्माण विद्यालय किए गए है, समिति द्वारा जांच में जो कमियां पाई गई है, को पूर्ण कराते हुए हैंडओवर की कार्यवाई करने के निर्देश संबंधित कार्यदाई संस्था को दिए। उन्होंने विकास खंड भिटौरा, ऐराया में छात्र/छात्राओं का नामांकन प्रतिशत कम पाए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी भिटौरा व ऐराया से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन विकास खंडों का नामांकन प्रतिशत पिछले वर्ष के सापेक्ष कम है संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी नामांकन प्रतिशत बढ़ाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0 आर0 डी0 ए0, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी मनरेगा, डायट प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत, जिला समाज कल्याण, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By