उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के भाजी ताला गांव के समीप किसान के खुद के नल कूप के पास लगे शीशम के पेड़ पर उसका शव लटका होने की जानकारी परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर मौके में पहुची पुलिस व फारेंशिक टीम ने जांच कर साक्ष्य जुटाए। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भाजी ताला गाँव निवासी किसान संतोष कुमार उमराव उम्र 55 वर्ष गांव में अपनी पत्नी व दो बेटिया शिवंशी 20 वर्ष व शिवांगी 18 व एक बेटे हर्ष 16 वर्ष के साथ रहता था। बीती रात बुधवार को रात्रि करीब 10 बजे भोजन करने के पश्चात अपने निजी नल कूप में सोने के लिए कह कर गया था।

सुबह जब उनकी पत्नी नलकूप पहुची तो देखा कि मंतोष का शव पेड़ में लटका हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया गांव भर के ग्रामीण नलकूप में जमा हो गए। घटना की सूचना पर मौके में पहुची पुलिस व फारेंशिक टीम ने साक्ष्य जुटा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही चांदपुर थानाध्यक्ष का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण सामने आएगा। परिजनों ने हत्या कर शव को टांगे जाने का आरोप लगाया है मामले की जांच किये जाने की मांग की है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By