उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के कोराई बुधईयापुर में आज दोपहर में घरेलू बिजली ठीक करते समय अधेड करंट की चपेट में आकर झुलस गया। परिजनों को जानकारी हुई तो उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कोराई बुधयापुर गांव निवासी बाबू लाल का 50 वर्षीय पुत्र छैलबिहारी दोपहर घरेलू बिजली ठीक कर रहा था। तभी अचनाक वह करंट की चपेट में आया। जिससे उसके बांय हाथ की कलाई नश कट जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसकी हालत चिन्ता जनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By