उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के किशनपुर चिरई गांव में बाजार से घर वापस लौटे रहे युवक की गांव के समीप ही खेत के पास संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार किशनपुर चिरई गांव निवासी स्व0 राजाराम का 35 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र विश्वकर्मा अपने कुछ साथियों के साथ बाजार गया था। वापस लौटते समय उसके अन्य साथ अपने-अपने घर चले गये। वह अकेला घर आ रहा था। तभी घर समीप ही खेत में संदिग्ध अवस्था में उसकी हालत बिगडी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी।

इसकी जानकारी जब परिजनो को हुयी तो घर में कोहराम मच गया तथा रोते बिलखते मौके पर पहुंचे वहीं सूचना पाकर पुलिस ने घर स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्यम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनो को अनुसार राजेन्द्र विश्वकर्मा की हो सकता किसी जहरीले कीडे के काटने से मौत हुई हो। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिर्पोट के बाद ही मौत का कारण ज्ञात हो सकेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By