उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले में अब कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर अब प्राथमिक विद्यालयों में भी बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ-साथ पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है। इस मीटिंग के द्वारा अभिभावक और शिक्षक तालमेल बनाने की कोशिश की जा रही है। ताकि हमारे नौनिहाल एक अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें। स्कूल में बच्चों को जो कार्य दिया जाता है। बच्चे घर पर उस कार्य को पूरा कर रहे हैं। इस बिंदु को ध्यान में रखकर प्राथमिक स्कूलों में भी अभिभावकों के साथ मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है।
इसी उद्देश्य को लेकर नगर पंचायत पाकबड़ा के वार्ड संख्या एक जाटवो वाली मढैया के प्राथमिक विद्यालय में पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के स्टाफ और बच्चों के अभिभावकों द्वारा विचार रखे गए। स्कूल के स्टाफ द्वारा कहा गया कि हम बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं। हम यही चाहते हैं कि अभिभावक अपने बच्चों के उस कार्य को जरूर चेक करें जो कार्य हमारे द्वारा दिया जा रहा है। बच्चों के पेरेंट्स यह भी देखें कि उनके बच्चे काम कर रहे हैं या नहीं कर रहे, तो वहीं कई तरह की बीमारियों की रोकथाम को लेकर भी अभिभावकों को बताया गया कि उन्हें अपने बच्चों का किस तरह से ख्याल रखना है।
स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा कहा गया की स्कूल ओपन हो चुके हैं। बस जरूरत है बच्चे स्कूल समय से आए और रोज आए। तभी हम उनको अच्छी शिक्षा दे सकते हैं। अगर बच्चे बीच-बीच में छुट्टियां करेंगे तो सिलेबस आधा अधूरा रहेगा। इसीलिए हम चाहते हैं कि अभिभावक हमारे दर्द को समझे। और अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बच्चों को प्रतिदिन स्कूल जरूर भेजें। अभिभावकों की तरफ से भी कुछ सवाल उठाए गए और कहा गया कि वह हमारे बच्चों को और बेहतर सुविधाएं देने का काम करें।
स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा कहा गया कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत हमारा विद्यालय खूबसूरत बन चुका है। हमारे पास शिक्षकों की कोई कमी नहीं है। अच्छी शिक्षा के लिए जरूरी है बच्चा प्रतिदिन स्कूल आए। हम अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम की तर्ज पर तैयार कर रहे हैं। और हमारे स्कूल का प्रत्येक बच्चा किसी भी इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चे से कम नहीं हैं।: – शाकिर अंसारी की रिपोर्ट
