उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के समीप एक युवक का रेलवे लाइन पर शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बा निवासी शिव शंकर का 25 वर्षीय पुत्र विकास उर्फ सोनू 2 दिन पूर्व घर से कहीं बिना किसी से कुछ बताए गायब हो गया था। जिसका आज सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के समीप रेलवे लाइन पर शव मिलने की सूचना स्थानी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पिता शिव शंकर ने अपने पुत्र विकास की हत्या की आशंका जाहिर की है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
