उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के विकासखंड बिहार की ग्राम पंचायत बारौ में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान कोटा का चुनाव ग्राम सभा की खुली बैठक में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्राथमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार को कराया गया। जहां रीना यादव पत्नी सोनू यादव निर्विरोध निर्वाचित हुई। जहां पूर्ति निरीक्षक शिवकुमार तिवारी, एडीओ पंचायत चंद्रमणि पांडे, ग्राम पंचायत अधिकारी दुर्गेश यादव की मौजूदगी में चुनावी प्रक्रिया शुरू की गई। नामांकन के समयावधि मे सिर्फ रीना यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया।
किसी भी अन्य प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र नहीं दाखिल किया, तो चुनाव अधिकारी एडीओ पंचायत चंद्रमणि पांडे ने रीना यादव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। परिणाम की घोषणा होते ही समर्थकों ने जोरदार नारे जयकारे लगाकर खुशी का इजहार किया। बता दें 6 माह पूर्व फरवरी में तत्कालीन कोटेदार शिव बहादुर पटेल के ऊपर राशन वितरण में अनियमितता पाए जाने पर बर्खास्त कर दिये गए थे। तब से कोटा पड़ोसी गांव जलालपुर में संबद्ध था। इस मौके पर आपूर्ति निरीक्षक शिवकुमार तिवारी प्रधान संघ अध्यक्ष विरेद्र तिवारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट
