उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले के विकासखंड कुंदरकी की ग्राम पंचायत असदपुर इन दिनों संचारी रोग की रोकथाम को लेकर सफाई अभियान को प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है। ग्राम प्रधान मुजीबुर्रहमान का कहना है कि सबसे पहले हमें अपने क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य की देखभाल करनी है, क्योंकि वर्षा के मौसम में गंदा पानी जगह-जगह जमा हो जाने के चलते गड्डो में भरा पानी कई तरह के जीवाणुओं को जन्म देता है। और उन जीवाणुओं के काटने से बीमारियां पैदा होने लगती हैं गांव के लोगों में बीमारियां ना फैले, इस बिंदु को ध्यान में रखकर सफाई अभियान को लगातार चलाया जा रहा है।

और जनमानस से सहयोग की अपील की जा रही है। ग्राम प्रधान मुजीबुर्रहमान कहते हैं कि हम विकास के साथ-साथ स्वच्छता को भी प्रमुखता के साथ करा रहे हैं। प्रतिदिन गांव की सड़कों पर सफाई का कार्य किया जाता है नालियों में फैली गंदगी को दूर करने के लिए हमारे सफाई कर्मचारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। स्वच्छता को लेकर जगह-जगह स्वच्छता के संदेश चस्पा किए गए हैं। ताकि जागरूकता बनी रहे और हमारा गांव स्वस्थ रहें , जहां तक विकास की बात है तो गांव के प्राथमिक स्कूल को बेहतर किया गया है। सचिवालय में क्षेत्र की जनता को सरकार की योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करने के लिए आवेदन प्रक्रिया की जा रही है। और समय से सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है राशन की व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है।: – मुरादाबाद से शाकिर अंसारी की रिपोर्ट

By