उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के तोराब अली का पुरवा मोहल्ले में महिला ने सन्दिग्ध अवस्था मे घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के तोराब अली का पुरवा मोहल्ला निवासी रवि कुमार पासवान की 36 वर्षीय पत्नी गीता देवी ने घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के भाई रामचंद्र ने बताया की हमारी बहन ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। जिसका विरोध उसका पति रवि कुमार पासवान जेठ राम विशाल व राम विशाल का पुत्र विकास और अमित व दूसरा जेठ राम प्रकाश उसका पुत्र पिंटू किया करते थे। और आये दिन इसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट कर प्रताणित किया करते थे। इन्ही लोगो ने मेरी बहन गीता देवी की हत्या कर उसके शव को फाँसी के फन्दे से टाँग कर हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिस की है। हमने 6 लोगो के खिलाफ कोतवाली में हत्या किए जाने की तहरीर दी है। वही सदर कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया 6 लोगो के खिलाफ हत्या किए जाने की तहरीर प्राप्त हुई है। सभी आरोपी फरार है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर सभी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
