उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में थाना दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा के साथ कुंडा कोतवाली व महेशगंज थाना पहुंचकर कार्यालय, शस्त्रागार, मालखाना, भोजनालय व बैरक का निरीक्षण किया। जहां कमियां दिखाई पड़ी वहां कुंडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल तथा महेशगंज थाना अध्यक्ष समेत अन्य मातहतों को सुझाव व आवश्यक निर्देश दिए।
इसके पश्चात कोतवाली परिसर में वृक्षारोपण किया तथा अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों से भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का सुझाव देते हुए पर्यावरण को बचाने व साफ सुथरा बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर एएसपी रोहित मिश्रा, क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल मौजूद रहे।: – शहबाज़ खान की खास रिपोर्ट
