उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में ओवर टेक कर आगे निकलने के प्रयास में दो ट्रक टकरा गई जिससे अनियंत्रित एक ट्रक सड़क के किनारे मकान में घुस गई जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र के रहमत अली का पुरवा गांव के पास का है जहां शनिवार की सात बजे सुबह में मोहम्मद अनीस पुत्र सिराजुद्दीन निवासी अजगरा थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ का निवासी है, भरतपुर कर्वी से गिट्टी लादकर प्रतापगढ़ जा रहा था। जिसकी गाड़ी नंबर यूपी 72 a t1623 है।
दूसरी ट्रक राम भवन पुत्र छेदीलाल निवासी करारी कौशांबी का निवासी है, गाड़ी नंबर यूपी 84 t 5399 ओवरलोड गाड़ी भरकर भभोसा घाट से मोरंग भरकर नरई चौराहा जा रहा था। रामभरोस की गाड़ी की स्पीड ज्यादा थी। अनियंत्रित होकर दुर्गा प्रसाद यादव के घर में जा घुसी।जिससे उनका मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत तो यह रही कि मकान में कोई नहीं था। जिससे बड़ा हादसा टल गया।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट
