उत्तर प्रदेश फतेहपुर चांदपुर थाना क्षेत्र के अयोध्या का डेरा मजरे मवई में रविवार की भोर शौचक्रिया करने गये युवक को जहरीले सर्प ने काट लिया। परिजन युवक लेकर झाड़ फूक के चक्कर मे पड़कर इधर उधर भटकने के बाद इलाज के लिए अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अयोध्या का डेरा मजरे मवई गांव निवासी राजाराम निषाद का 24 वर्षीय पुत्र मुकेश आज सुबह शौचक्रिया के लिए खेत जा रहा था। तभी उसको रास्ते मे जहरीले सर्प ने काट लिया। साँप काटने की जानकारी परिजनों को हुई तो पहले उसे झाड़फूंक के लिए लेकर इधर उधर भटकते रहे। सफलता न मिलने पर परिजन उसे अस्पताल ला रहे थे। तभी रास्ते मे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की छह जून 2023 में बबली के साथ शादी हुई थी। पति की मौत से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। पास-पड़ोस के लोग बदहवास पत्नी को ढाढंस बंधाते रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
