उत्तर प्रदेश फतेहपुर जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों में दम्पति समेत तीन लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के अलादातपुर गांव निवासी स्व. शिव प्रसाद का 50 वर्षीय पुत्र क्षत्रपाल अपनी 45 वर्षीय पत्नी रामसखी के साथ बाइक से थरियांव थाना क्षेत्र के कुतवापुर आ रहा था।
जैसे ही यह लोग मुसैदनपुर के समीप पहुंचे तभी तेज रफ्तार चार पहिया ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये। इसी प्रकार राधानगर थाना क्षेत्र के त्रिलोकीपुर गांव निवासी बंदे प्रसाद का 45 वर्षीय पुत्र राम सजीवन बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था।
जब वह जोनिहां चौराहा के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रही चार पहिया ने टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
