उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थानां क्षेत्र के गोपालगंज कृष्णा हॉस्पिटल एवं मैटरनिटी होम संचालक द्वारा अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक फोटो प्रचार प्रसार के लिए लगाई गई। जिसने खूब शुर्खिय बटोरी देखते ही देखते समाचार पत्र से लेकर शोसल मीडिया में चर्चा का विषय बन गई। लिखने वालों ने वायरल फोटो में दिखने वालो को झोला छाप और अनट्रेंड के नाम से नवाज़ा बात स्वास्थ विभाग के जिम्मेदारों तक पहुंची तो जिम्मेदारों ने टीम का गठन कर वायरल फोटो की जाँच कराई। फोटो में दिखने वालो को सीएमओ ऑफिस मे तलब कर सभी के बयान दर्ज किये गये। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डा० यशश्विनी मिश्रा ने जाँच टीम को बताया मरीज़ की सर्जरी 22 जुलाई को मेरे द्वारा की गयी थी। मेरे पास एम०डी०ग्रायनी की डिग्री है। मेरे साथ डा० आर०एस० वर्मा, एनेस्थिया अखिलेश त्रिवेदी, विवेक कुमार सिंह, ओ०टी० टेक्नीशियन, सहयोगी राजीव गौड़ ओ०टी० टेक्नीशियन (अध्ययनरत ) और अमित कुमार, फार्मासिस्ट मौजूद थे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
