उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के कटोघन ओवर ब्रिज के समीप एनएच-2 में बुधवार की शाम कंटेनर व ट्रैक्टर की भिड़ंत में 43 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के थाना सकरन गांव गजनीपुर निवासी बाबूराम का पुत्र गजराज कौशांबी जनपद के वन विभाग में कार्यरत था। बताते हैं कि बुधवार की दोपहर वह शहर क्षेत्र के गल्ला मंडी लकड़ी उतारने आया था वापस जाते समय जब वह कटोघन ओवर ब्रिज के समीप एनएच-2 पर पहुंचा इसी बीच तेज रफ्तार आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को वाहन सहित कब्जे में ले लिया। सरकारी एंबुलेंस से घायल को उपचार के लिए जिला चिकितसालय में भर्ती कराया। जहां जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते-करते देर रात उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही पत्नी रजनी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
