उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले की नगर पंचायत मानिकपुर क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं से नगर के व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है। मानिकपुर व्यापार मंडल के आवाहन पर व्यापारियों ने साप्ताहिक बंदी के दिन गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय में व्यापारियों ने एक बैठक आयोजित की। व्यापारियों ने अपनी व अपने व्यवसाय के प्रति सुरक्षा की आवाज बुलंद करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाएं तथा नगर पंचायत रोड के किनारे आवश्यक स्थानों पर पेशाब घर, रोड पर सीसीटीवी कैमरा लगवाए।
जिससे क्षेत्र में हो रही घटनाओं पर तीसरी आंख की नजर से कोई बच न पाए। व्यापारियों ने यह भी निर्णय लिया कि प्रत्येक माह के चौथे गुरुवार को मासिक बैठक आयोजित की जाए। जिससे व्यवसायियों का आपस में एक दूसरे से भावनाओं का आदान-प्रदान हो सके तथा प्रशासन से भी सामंजस्य बनाकर समस्याओं का निस्तारण कराया जाए। नगर पंचायत चेयरमैन के प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल डिंपू भैया ने कहा कि व्यापारियों का हित सर्वोपरि है
तथा उनके लिए हर संघर्ष किया जाएगा। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल उर्फ डिंपू, मथुरा प्रसाद धुरिया,राकेश मोदनवाल, सुरेश सोनी, अब्दुल हाशिम, आफताब, व्यापार मंडल अध्यक्ष सहीर, महामंत्री पंकज जायसवाल, दिलीप निषाद ,शैलेश शर्मा,समेत नगर के व्यवसाई गण मौजूद रहे।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट
