उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर विकास खंड बिहार के संसाधन केंद्र सुंदरगंज में गुरुवार को प्राथमिक शिक्षक संघ बिहार की कार्य समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक को लेकर आगामी आंदोलन के संदर्भ में विस्तार से चर्चा हुई। विकासखंड अध्यक्ष मानवेंद्र द्विवेदी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 10 से 15 अगस्त के मध्य क्षेत्रीय विधायक को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया जाना है।

अगले चरण में आगामी 4 सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर एक दिवसीय धरना व मुख्यमंत्री को ज्ञापन बीएसए को प्रेषित किया जाएगा। इस प्रकार सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का आह्वान किया कि निर्धारित तिथियों में अपनी मांग के समर्थन में सभी लोग एकजुट रहे। बैठक का संचालन प्रभा शंकर पांडे ने किया। इस अवसर पर मंत्री बालेंद्र शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता, उपाध्यक्ष शशिकांत मिश्र, कोषाध्यक्ष अमरचंद कंटक, राकेश कुमार, प्रवीण कुमार,रजनीश मिश्र, नीरज कुमार ,सुनील सुनील कुमार, कृष्ण कुमार, अमित सिंह, विनोद कुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाऐं उपस्थित रहे।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट

By