उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की रिजर्व पुलिस लाइन में स्कूल के बच्चों संग हर घर तिंरगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का पर्व अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।
प्रत्येक नागरिक को हर घर तिरंगा अभियान से जुड़कर आजादी का जश्न मनाने हेतु आह्वान किया गया। इस अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए शहर के विभिन्न मार्गों से तिरंगा रैली निकाली जा रही है। रिजर्व पुलिस लाइन में हर घर तिंरगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ पुलिस अधीक्षक फतेहपुर राजेश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उल्लेखनीय/सराहनीय उपलब्धि हासिल करने वाले पुलिस परिवार के मेधावी बच्चों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेल – कूद उपकरण यथा- फुटबॉल , बैडमिंटन रैकेट , कैरमबोर्ड , टेबिल टेनिस , वॉलीबॉल व देशभक्ति की प्रेरणा देने वाली राष्ट्रीय संस्करण की पुस्तकें/कॉमिक्स बुक्स प्रदान कर कार्यक्रम में मौजूद प्रत्येक बच्चों को तिरंगा भी प्रदान किया। मौजूद बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थित सभी बच्चों को सूक्ष्म जलपान प्रदान कराया गया। मौके पर क्षेत्राधिकारी जाफरगंज प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधि0/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।