उत्तर प्रदेश मेरठ जिले के थाना मवाना क्षेत्र के गांव भैंसा में इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने की चाहत में एक युवक ने जान दांव पर लगाकर स्टंट किया। युवक का अंधेरे में स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह नेशनल हाइवे पर लगे लोकेशन बोर्ड पर चढ़कर अपने जान की बाज़ी लगाकर स्टंट करता नजर आ रहा है।

मामला संज्ञान में आने पर मवाना पुलिस ने युवक की पहचान कराकर उसके खिलाफ कार्यवाई की तैयारी में जुट गयी है। पुलिस का कहना है कि राष्ट्रीय मार्ग के लोकेशन बोर्ड पर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को चढने की अनुमति नहीं होती है।

वीडियों में जिस तरह से युवक स्टंट कर रहा है। उससे वह अपनी जान तो खतरे में डाल रहा है, उससे उस मार्ग के गुजरने वाले वाहन चालकों व अन्य लोगों की जान को भी खतरा पैदा हो रहा है। इसलिए युवक के पहचान करायी जा रही है। उससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

By