उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम ने आजादी के 75 वे महोत्सव के उपलक्ष्य में किया 20 रक्तदानियों ने रक्तदान राष्ट्रीय संस्था निफा द्वारा आयोजित आजादी के 75 वे महोत्सव के उपलक्षय में 75 दिन के रक्तदान शिविर में 29 अक्टूबर तक पूरे देश मे 750 रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे 75000 रक्त यूनिट पूरे देश से एकत्रित होने है।

इसी उपलक्ष्य में फतेहपुर में सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में जिसका उद्धघाटन मुख्य विकास अधिकारी सत्यप्रकाश, जिला युवा कल्याण अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आर एम गुप्ता ने फीता काटकर किया। रक्तदान शिविर में 20 महादनियो ने रक्तदान कर आजादी का महोत्सव मनाया।

रक्तदान करने वालो में – रेडक्रॉस टीम की ओर से जिला क्षय रोग अधिकारी एन एस शहाबुद्दीन, विवेक सिंह, शिवम कुमार, राहुल कुमार, भूपेंद्र, अरफाज, बबलू, अभिलाष मौर्य, अनीश, वीरेंद्र, आशीष कुमार, शिवांशु द्विवेदी, हेमंत द्विवेदी, उमर फारूख, अमित, संदीप कुमार, पुलकित, अंकित, मयंक भारद्वाज, संतोष ने रक्तदान किया। टीम से गुरमीत सिंह, रितेश दीक्षित, नितिन , अंशु व रक्तकोष डॉ दीपक (इंचार्ज रक्तकोष) अशोक शुक्ला (टेक्निकल सुपरवाइजर) बृज किशोर, संतोश कुमार, सुजीत त्रिपाठी, पूजा तिवारी, नरेंद्र सिंह , अजय कुमार, सुलभ श्रीवास्तव, इंद्रजीत (स्वीपर) आदि उपस्थित रहे।

By