उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले की कुंडा कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद में पड़ोसी वृद्ध ने युवक की दांत से हाथ की उंगली काट डाली। जबकि वृद्ध के परिजनों ने लाठी-डंडे से मारकर लहूलुहान कर दिया। वादी की तहरीर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के पिंगरी बाजार निवासी सुभाष पटेल 35 वर्ष पुत्र रामअवतार पटेल तथा गांव के ही वृद्ध श्याम लाल पटेल 65 वर्ष पुत्र ननकऊ पटेल अगल-बगल दोनों का खेत है। शनिवार को श्यामलाल अपने खेत की जुताई करा रहे थे, तो सुभाष पटेल ने पहुंचकर मेंड़ काटने की शिकायत करने लगे। बात करते-करते दोनों में वाद-विवाद व गाली-गलौज होने लगा। जानकारी पर वृद्ध के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच कर सुभाष को मारपीट कर घायल कर दिया। मौका पाकर श्यामलाल ने उसके हाथ की उंगली को दांतो से इस कदर काटकर लहूलुहान कर दिया, कि वह लटकने लगी। पीड़ित सुभाष ने श्यामलाल समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है।: -शाहबाज खान की खास रिपोर्ट

By