उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के तेलियानी ब्लाक के हसनापुर गाँव देश की आजादी के अमृत महोत्सव के रंगकर पूरी तरह सराबोर है। पूरे गांव मैं चाहे वह बिजली के खंभे हो या फिर हैंडपंप के साथ पेड़ पौधे सभी तिरंगे रंग में रंगे नज़र आ रहे है।गाँव मे जहाँ भी नजर जाती है सब तरफ शिर्फ़ बस शिर्फ़ तिरंगा रंग के शिवा कुछ नज़र नही आ रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस गांव को तिरंगा गाँव कहा जाए। जाए चारों तरफ प्रधान के देशभक्ति का जज्बा इस इस तिरंगे के रूप में देखने को मिल रहा है।
प्रधान अभय प्रताप सिंह का कहना है कि इंसान के अंदर अगर देशभक्ति का जज्बा है तो उसकी मेहनत मशक्कत कहीं ना कहीं देखने को मिलेगी यह मैंने कुछ भी नहीं किया जो मेरे दिल ने कहा वह मैं करता रहा देश के खातिर गाँव वालों के लिए और गांव वालों के सपने साकार करने के लिए एक सोच बनाई और उस सोच को अमलीजामा पहनाने का प्रयास कर रहा हूँ। गाँव वालों ने अगर मुझको प्रधान पद पर लाकर खड़ा किया है तो उनकी सोच पर मुझको खरा उतरना होगा मेरी नजरों में ना कोई ऊंचा है और ना कोई नीचा है हम इंसान हैं और इंसानियत के दायरे में हर इंसान का दुख दर्द हमको बांटना है।
यह मेहनत मेरी नहीं यह मेहनत पूरे गाँव वासियों की है जो आज तिरंगे के रूप में देखने को मिल रही है मेरा इतना जरूर कहना है कि अगर हर इंसान अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाए तो वह दिन दूर नहीं है जब हमारे यह छोटे से गांव शहर की तरह चमकते हुए दिखाई देंगे आज प्रधान अभय प्रताप सिंह की मेहनत इस गांव में देखने को मिल रही है जो बेमिसाल है आजादी के इस अमृत महोत्सव में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं
