उत्तर प्रदेश बलिया जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के बहेरी में दिल दहलाने वाला घटना आमने आई।जहाँ प्रेम विवाह करना युवक को भारी पड़ गया। लड़की के भाई ने बहन का गला काटकर हत्या कर दिया। भाई ने बहन की ससुराल में देर रात घर में घुसकर दिया घटना को अंजाम। जहाँ भाई ने पहले बहन की गला काटकर की निर्मम हत्या दिया। फिर बहन की सास का काटा हाथ,और बाप के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से किया वार युवक ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम। हत्या करने के बाद आरोपी थाने जाकर किया आत्म समर्पण। जानकारी होने पर पुलिस ने सभी को पहुचाया अस्पताल। घायलों की स्थिति गंभीर देख मां ,बाप को डॉक्टर ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

वही पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने बताया सदर कोतवाली क्षेत्र में अरमाना नाम की एक महिला की दिलशाद अली ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। और दो लीगो को गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। दिलशाद अली ने रात तीन बजे थाना कोतवाली में आकर सूचना दिया। उसकी निसान देही पर आला कत्ल बरामद कर लिया गया है। घायलों की तरफ से मिली तहरीर पर आगे की विधिक कार्यवाई की जा रही है।

By