पूरा भारत स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव दिवस के रूप में मना रहा है। इसी क्रम भारत सरकार द्वारा घर घर तिरंगा अभियान की मुहिम चलाई गई है। सरकार की इस मुहिम को और धार देने के लिए दिल्ली स्थित प्रसिद्ध दवा निर्माता कंपनी फार्मासिन्थ फॉर्मूलेशन लिमिटेड ने देश के विभिन्न जनपदों में चिकित्सकों, मेडिकल स्टोर संचालकों एवं समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों तथा पत्रकार साथियों को निःशुल्क तिरंगा वितरित किया है।

वही उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की ज़िम्मेदारी कंपनी ने जिला प्रतिनिधि परवेज़ अहमद को सौपी है। परवेज़ अहमद ने बताया कि हमारी कंपनी राष्ट्रीयता के प्रसार हेतु समय समय पर ऐसे कार्य करती रहती है। इससे पूर्व में कंपनी ने स्वक्ष भारत मिसन, गंगा सफाई अभियान, बेटी बचाओ अभियान, नशा मुक्ति अभियान, पालीथीन छोड़ो अभियान आदि चलाकर जनजागरूकता फैलाने में कम्पनी ने अपनी सहभागिता निभाने में कोई कसर नही छोड़ी। जिसके लिए लोगों द्वारा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अरविंद कुमार गुप्ता की भूरी भूरी प्रशंसा भी की गई। साथ ही कहा कि फार्मासिन्थ ही एकमात्र ऐसी कंपनी है जो दवा निर्माण के साथ साथ “देश हमें है देता सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे” थीम पर काम करती है।

By