उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा तहसील क्षेत्र में हुई मुसलाधार बारिश से एक बार फिर कोट मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया और क्षेत्र के दर्जनों गाँव का सम्पर्क तहसील मुख्यालय से टूट गया। जिससे स्कूली बच्चों व राहगीरों का नव निर्मित रपटा पुल से निकलना दूभर हो रहा है। खागा तहसील क्षेत्र के दरियापुर गाँव समीप ससुर खदेरी नदी दो के क्षतिग्रस्त रपटा पुल के ऊपर बारिश का पानी आ जाने से स्कूली बच्चे समेत क्षेत्रीय राहगीरों को अपनी जान जोखिम में डाल कर नदी पार कर रहें है। और दरियापुर गाँव के समीप ससुर खदेरी नदी के ऊपर बन रहे पक्का पुल की वजह से लगभग दो दर्जन गाँवो के लोग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संस्था ठेकेदार द्वारा पुराने रपटा पुल को तोड़कर नया पुल निर्माण शुरू किया है। वर्षा के दृष्टिगत रखते हुए संस्था कर्मियों ने वैकल्पिक व मजबूत रास्ता नहीं बनाया। जिसके कारण नदी का जलस्तर बढ़ने व उफनायी नदी को पार कर स्कूली बच्चे व वाहन सवारों को क्षतिग्रस्त रपटा पुल से मजबूरन जान जोखिम डालकर निकलना पड रहा है। वही राहगीरों का कहना है कि इस जोखिम भरे सफऱ में किसी न किसी दिन बड़ा हदसा हो सकता है। इसी मार्ग से कोट खागा प्राइवेट बसें व सुबह चलने वाली रोडवेज बस सहित स्कूली बच्चे पानी को पार कर आवागमन करते है। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि पक्का पुल निर्माण करा रहीं संस्था कर्मियों को निर्माणाधीन पक्का पुल के बगल में मजबूत रास्ता बनाने के लिए अनगिनत बार कहा गया लेकिन ठेकेदारों द्वारा इसे अनसुनी कर अपना अधूरा कार्य व बदहाल रास्ता छोड़कर संस्था कर्मी ला पता हो गये। वही खागा उप जिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य ने कहा की निर्माणाधीन पुल का कार्य ज़ब तक चलेगा यह समस्या बनी रहेगी ।अगर लोगों को आने जाने में दिक्कतें आ रहीं हो तो लोग दूसरा रास्ता अपना सकते है। और इन्होंने कहा कि पुल के ऊपर ज्यादा पानी आने पर नाव की व्यवस्था करवा दी जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By