उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधी गंज के समीप एक तेज रफ्तार एम्बुलेन्स ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक सवार और एम्बुलेन्स चालक दोनों घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर मोहल्ला निवासी अब्दुल सगीर का 23 वर्षीय पुत्र तहरीर जो प्राइवेट एम्बुलेन्स चालक है। वह तेज रफ्तार एम्बुलेन्स चलाकर कही से आ रहा था। जब वह सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज पहुंचा तो पहले उसने एक बोलेरो को टक्कर मारी उसके बाद कोतवाली क्षेत्र के अरबपुर निवासी बाइक चालक कमलेश कुमार को टक्कर मार दिया। जिसमे बाइक चालक कमलेश कुमार और एम्बुलेन्स चालक तहरीर दोनों घायल हो गए। दोनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
