उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में अज्ञात युवक का नहर के पानी में उतराता शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। शिनाख्त होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

प्रयागराज जनपद के नवाबगंज थाना अंतर्गत झरहा कठौआ पुल निवासी राकेश सरोज 45 वर्ष पुत्र किशोरी लाल सरोज का मानिकपुर थाना क्षेत्र ऐमा आस्भो गांव के चुनौटा इंदारा के पास नहर के पानी में शव उतराता हुआ दिखाई पड़ने पर हड़कंप मच गया। जानकारी पर ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त कराई गई लेकिन उसके पहचान नहीं हो पाई। मृतक का एक रिश्तेदार अल्लोपुर बुखारी गांव का था। जिसने शव को देखकर मृतक के बहनोई को सूचना भिजवाई। सूचना पर पहुंचे मृतक के बहनोई व अन्य रिश्तेदार मानिकपुर थाने पहुंचे। जहां शव को पहचान कर बताया कि मृतक का नाम राकेश कुमार सरोज पुत्र किशोरीलाल सरोज है तथा प्रयागराज जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के झरहा गांव का रहने वाला था। मृतक की पहले शादी हुई थी, लेकिन पत्नी से संबंध विच्छेद हो गया था। तब से वह अपनी संपत्ति बेचकर दारु शराब पीता व घूमता रहता था। मृतक राकेश कुमार मानिकपुर क्षेत्र में कैसे और किसके बुलावे पर आया था। फिलहाल इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

मृतक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। क्योंकि उसके शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं दिखाई पड़े हैं। ऐसा लगता है उसको अत्यधिक शराब या जहरीली चीज पिलाई गई होगी। अधिक नशा होने पर उसे नहर के बहते पानी में फेंक दिया गया। उसके शरीर पर सिर्फ लोअर था जबकि ऊपरी हिस्सा नग्न अवस्था में था। मृतक दुनिया में अकेला था, क्योंकि पत्नी पहले ही साथ छोड़कर चली गई थी तथा माता-पिता का अरसा पूर्व स्वर्गवास हो चुका है। पत्नी के चले जाने के बाद उसने शादी भी नहीं की थी। उसने अपने हिस्से की जमीन ज्यादा भी बेच बेच कर जीवन यापन कर रहा था। राकेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत कहीं आशनाई या संपत्ति के लालच में तो नहीं हुई थी। पुलिस की जांच का विषय है। अगर पुलिस चाहेगी तो राकेश की मौत पर से रहस्य का का पर्दा उठ सकता है। अन्यथा पैरवी के अभाव में मृतक राकेश की मौत फाइलों के बीच में दबकर रह जाएगी तथा सच कभी बाहर नहीं आ पाएगा।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट

By