उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के मझिलगांव पुलिस चौकी के समीप एनएच 2 पर रोड पार कर रहे एक राहगीर को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन टक्कर मारता हुआ निकल गया। वाहन की टक्कर से राहगीर रोड पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ् केंद्र लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मझिलगांव पुलिस चौकी के समीप एनएच 2 पर एक राहगीर रोड पार कर रहा था। तभी रोड से गुजरा चार पहिया वाहन उसको टक्कर मारता हुआ निकल गया। वाहन के टक्कर से राहगीर रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस चौकी को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए हरदो सीएचसी लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एंबुलेंस से उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
वहीं जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। घटना की जानकारी राहगीर के परिजन को हुई तो जिला अस्पताल पहुंचे कोतवाली क्षेत्र के मझिलगांव निवासी सीता राम के पुत्र केशव ने बताया घायल कौशाम्बी जनपद के कोखराज थानां क्षेत्र के अबहा पर गाँव निवासी धुल्ली का 35 वर्षीय पुत्र बुधराम है यह हमारी बुआ का लड़का है। हमारी बुआ और फूफा का स्वर्गवास हो चुका है बुधराम हमारे यहाँ मामा के घर रह कर गाँव के चौराहे पर पंकज की दुकान पर लेबर का काम करता है। उसी समय वह किसी काम से रोड पार कर रहा था तभी कोई अज्ञात वाहन उसको टक्कर मारता हुआ निकल गया। हमको जानकारी मिली तो हम जिला अस्पताल आये है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
