उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के कपिल गांव में एक युवक का शव मिलने की जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के बबई गाँव निवासी श्याम सुंदर का 25 वर्षीय पुत्र राजा बाबू का शव थाना क्षेत्र के कपिल गांव में मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक राजा बाबू के भाई शिव बाबू ने आरोप लगाते हुए बताया की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ऊदुपुर गाँव निवासी संतराम उसकी पत्नी सोनी व उसका शांढूह शिव प्रकाश ने उसकी हत्या कर शव को थानां क्षेत्र के कपिल गाँव मे डाल कर फरार हो गए है। इससे पूर्व सन्तराम अपनी पत्नी के साथ छेड़छाड़ का केश मृतक राजाबाबू पर दर्ज करा चुका है। जिसका लोगो ने समझौता करा दिया था मगर संतराम खुन्नस रखता था। इन्ही लोगो ने राजाबाबू की हत्या की है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
