उत्तर प्रदेश फतेहपुर किले की खागा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अभियान में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह द्वारा गठित टीम के द्वारा शातिर बकरा चोर जहानाबाद थानां क्षेत्र के तेजानगर निवासी स्व0 नफीस का 20 वर्षीय पुत्र जावेद को तीन चोरी के बकरो व बकरा चोरी में प्रयोग होने वाली सैंट्रो कार नम्बर UP78BJ5004 के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

शातिर बकरा चोर जावेद ने बताया वह अपने साथी सलमान पुत्र कल्लू निवासी खैरई के साथ मिलकर ग्राम पचीसा मजरे खैरई में 02 बकरा चोरी किया था। बकरा चोर जावेद बकरा चोरी कर जमीला पत्नी हकला निवासी बेरागढीवा थाना हुसैनगंज को बेंच देता था। जावेद ने पचीसा मजरे खैरई से दो बकरा चोरी करन स्वीकार किया है। उसके कब्जे से बरामद चोरी के तीन बकरों के साथ चोरी करने में उपयोग होने वाली कार के साथ गिरफ्तार किया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By