अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियो का प्रदर्सन

उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में केंद्र सरकार की सेना में भर्ती को लेकर आई नई योजना अग्निवीर के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। हाथों में दफ्तियां लेकर कांग्रेस पार्टी कार्यालय से जैसे की कार्यकर्ता बाहन निकलने की कोशिश कर रहे थे, कि प्रदर्शन को देखते हुए पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा है। बतादें कि पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। जिसमें हर तरह के प्रदर्शनों पर पूरी तरह से रोंक लगाई गई है। ऐसे में पार्टी कार्यालय के बाहर से चलकर कलेक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन देने की मांग करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रशासन की टीम के बीच हल्की नोकझोक और खींचतान भी देखने को मिली, लेकिन प्रशासन ने सभी को कार्यालय के बाहर ही रोक लिया। जिसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए अग्निवीर योजना को जल्द वापस लेने की मांग की है।

By