*भ्रूण हत्या का सौदा करने के आरोप में पाकबड़ा का आरए अल मदार हॉस्पिटल हुआ सील*

जिला मुरादाबाद कस्बा पाकबड़ा*- भ्रूण हत्या का सौदा करने के आरोप में पाकबड़ा डींगरपुर रोड पर महलकपुर अड्डे पर स्थित आरए अल मदार हॉस्पिटल को सीओ हाईवे देश दीपक सिंह के नेतृत्व में पाकबड़ा पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से पहुंचकर सील कर दिया।
मौके पर कुछ दवाइयों को भी सैंपल के लिए लिया गया।
रविवार को ट्यूटर एवं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई जिसमें आरए अल मदार हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर सोमी अली खुद को बीयूएमएस बताते हुए पांच हजार रूपए में भ्रूण हत्या का सौदा करते हुए नजर आ रही है जिसकी शिकायत शिव सेना मुरादाबाद के जिला प्रमुख रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कमिश्नर, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए स्वास्थ्य विभाग से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार शर्मा, सीओ हाईवे देश दीपक सिंह, सहायक थाना प्रभारी उमा शंकर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और अस्पताल को सील कर दिया। हमारे संवाददाता से बात करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि भ्रूण हत्या करने वाले ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी एवं बहुत जल्द पाकबड़ा पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की सहभागिता से अपंजीकृत डॉक्टर्स एवं अवैध अस्पतालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
दोषी पाए जाने वाले डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।।

By