उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चांदपुर थाने की पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी के दो चार पहिया व दो दोपहिया वाहनों एवं अवैध तमंचा कारतूस के साथ दो आरोपीयो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिले में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशान में चलाये जा रहे अभियान मे उ0नि0 संदीप कुमार तिवारी व हमराही पुलिस फोर्स के गोबिन्दपुर बिलारी मोड़ अमौली से जोनिहा मार्ग पर चेकिंग के दौरान चांदपुर थानां क्षेत्र के मिर्जापुर गाँव निवासी धर्मेंद्र कुमार का 19 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु व जाफरगंज थानां क्षेत्र के गहरुखेड़ा गांव निवासी स्व. राज कुमार का 26 वर्षीय पुत्र अंकेश कुमार को चोरी की मोटर साइकिल व एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर के साथ हिरासत में लिया गया। जबकि एक आरोपी चाँदपुर थानां क्षेत्र के आजमपुर गढ़वा गांव निवासी अमृत लाल का पुत्र समशेर मौके फरार हो गया उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। वही पकड़े गये आरोपियो से कड़ाई से पूछताछ पर इनकी निशादेही पर सरहनखुर्द गांव के निकट सुनसान स्थान मिट्टी के टिले के पीछे से चोरी की दो अदद चार पहिया वाहन व एक अदद दो पहिया वाहन बरामद किया। आरोपियो द्वारा वाहनों की चोरी कर उनके न० प्लेट आदि बदल कर बेच दिया जाता था। आरोपी शातिर किश्म के आपराधी है जिनका अपराधिक इतिहास है। उनके विरुद्ध स्थानीय थाने में नियमा अनुसार अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा जा रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By