उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तान नगर एनएच 2 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सावर को टक्कर मार दिया। ट्रक की टक्कर से बाइक पर पीछे बैठी महिला बाइक से गिर कर ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। जिससे महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई घटना की सूचना स्थानीयों ने सरकारी एम्बुलेन्स को दी। सरकारी एम्बुलेन्स पहुंचती इससे पहले प्राइवेट एम्बुलेन्स चालक को घटना की जानकारी हुई तो अपने सहयोगियों को लेकर मौके पर पहुंच कर घायल महिला को अपनी एम्बुलेन्स में सवार कर तुरन्त जिला अस्पताल लेकर पहुंचा।
जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के चितौली गाँव निवासी अशोक की 28 वर्षीय पत्नी कामनी अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर फतेहपुर सदर कोतवाली अपने मायके पीरनपुर इलाज कराने आ रही थी। जब वह सदर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तान नगर शालीमार होटल के समीप एनएच 2 पर पहुंची तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। ट्रक की टक्कर से बाइक पर पीछे बैठी कामनी बाइक से गिर कर ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई घटना की सूचना स्थानीयों ने सरकारी एम्बुलेन्स को दी।
सरकारी एम्बुलेन्स पहुंचती इससे पहले प्राइवेट एम्बुलेन्स चालक छोटा सलमान को घटना की जानकारी हुई तो वह अपने सहयोगी इम्तेयाज और छंगू को लेकर मौके पर पहुंचा और घायल कामनी को अपनी एम्बुलेन्स में सवार कर तुरन्त जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। मगर जब तक बहुत देर हो चुकी थी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जाँच के उपरांत घायल कामनी को मृत घोषित कर दिया। घटना की जनकारी होने पर मृतिका के मायके वाले जिला अस्पताल पहुंचे और सभी रोते बिलखते रहे। मौत और ज़िंदगी पर किसका ज़ोर होता मगर प्राइवेट एम्बुलेन्स चालक के प्रयास और निस्वार्थ सेवा की लोग प्रसंसा करते दिखे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
