उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के नन्दापुर गांव में बीती रात सोते समय एक बालक को जहरीले सांप ने काट लिया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नन्दापुर गांव निवासी कल्लू का 8 वर्षीय पुत्र आलोक बीती रात को घर मे अपनी दादी के साथ सो रहा था। सोते समय उसका हाँथ खटोली से नीचे लटक रहा था। तभी उसको ज़हरीले साँप ने काट लिया। आलोक के रोने की आवाज़ से घर वालों की नींद खुल गई। और जब देखा तो साँप आलोक के हाँथ से लिपट हुआ था। पहले तो परिजनों ने किसी तरह साँप को अलग करने की कोशिस की सफलता न मिलने पर साँप को मारकर अलग किया। और आलोक को इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। जिला अस्पताल पहुँचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बालक की हालत गम्भीर देखते हुए उसको तुरन्त कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां कानपुर जाते समय रास्ते मे उसकी मौत हो गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
